Raghunathpur: दीपक ने घायल बाइक चालक को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की
इंसानियत के प्रतिबिंब दीपक की चहुओर हो रही है प्रशंसा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर चकरी मोड़ के समीप एक बाइक चालक युवक रविवार की देर शाम को करीब 7 बजे सड़क के किनारे घायल अवस्था मे मदद/इलाज की प्रतीक्षा में कराह रहा था तभी अपने निजी कार से सीवान शहर से काम निपटाकर रघुनाथपुर निवासी पारस हॉस्पिटल व लाल पैथलैब्स के संचालक दीपक पाण्डेय की नजर लावारिस घायल पर पड़ी और कार में बैठे साथियों से इस विषय मे मदद
करने का निर्णय लेते लेते लौकीपुर ग्रिड के मोड़ तक आ पहुचे दीपक पाण्डेय गाड़ी घुमाकर उस घायल को मदद करने घायल के पास चकरी मोड़ के पास पहुच गए.वहां जाने के बाद दीपक देखते हैं कि घायल को प्राथमिक इलाज कराने हेतू अस्पताल पहुचाने के बजाय कुछ लोग खड़े होकर देख रहे थे.सभी के सहयोग से अपनी कार में घायल को लादकर रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराकर अपनी देखरेख में प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ•नरेन्द्र पाठक से प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर उपचार हेतु सीवान दीपक ने रेफर कराया।इस बीच घायल का पहचान रवि यादव पचबरवा निवासी के रूप में की गई.घायल रवि के स्थिति की जानकारी घरवालों को दीपक ने दी।
इस पुनीत कार्य के लिए इंसानियत के प्रतिबिंब दीपक पाण्डेय को घायल के परिजनों ने धन्यवाद दिया साथ ही बाजार के अन्य बुद्धजीवियो ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
यह भी पढ़े
पीएम को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.
सेमीकंडक्टर चिप्स उत्पाद में भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है।
गैर-सरकारी संगठन का विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) 2010,लाइसेंस रद्द.
क्या अश्लीलता एवं अश्लील सोच एक जीवन शैली का रूप ले रही है?