Raghunathpur: निगरानी जांच हेतु नियोजित शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों के जमा फोल्डर की पावती सूची की मांग
शिक्षक संघर्ष समिति ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से प्रमाण-पत्रों के जमा फोल्डर की पावती सूची मांगी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति रघुनाथपुर ने शिक्षा विभाग द्वारा दुबारा से नियोजित शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों को नेट पर उपलब्ध कराने को लेकर कहा है कि 2015-16 में जब प्रखण्ड सहित पूरे जिले के शिक्षकों ने अपने सभी प्रमाण-पत्रों का फोल्डर बना कर निगरानी जांच के लिए प्रखण्ड कार्यालय में जमा करा दिया था। जिसको आपके द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को मुहैया कराया गया था। उसके बाद भी पुनः 2021 में दुबारा से प्रमाण पत्रों की मांग की जा रही है। जिसको लेकर संघर्ष समिति ने बीइओ से फोल्डर जमा से संबंधित पावती सूची की मांग की है।
प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी ने विभाग पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों द्वारा अपना प्रमाण पत्र फोल्डर विभाग को सौंप दिया गया। इसके बाद भी रघुनाथपुर प्रखण्ड सहित पूरे जिले के से एक भी शिक्षक का फोल्डर नेट पर उपलब्ध नहीं कराया गया। पुनः शिक्षकों से प्रमाण पत्र नेट पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर दिया गया। साथ ही बहुत से शिक्षकों का दक्षता, डीपीई व डीएलएड का प्रमाण पत्र जिला द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे शिक्षकों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी बातों को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है।
मौके पर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड सचिव संजीव कुमार पाण्डेय, संघर्ष समिति सदस्य पशुपतिनाथ पाण्डेय, जिब्रील अहमद, रवि सिंह, कृष्णा सिंह, रामनाथ राम, सुबास सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
शादी में डांस के दौरान बवाल, दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत
आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, नाम में सुधार करवाना अब बेहद आसान
परिवहन विभाग के घूसखोर अधिकारी अर्जुन प्रसाद की 4 करोड़ 74 लाख की संपत्ति होगी जब्त