रघुनाथपुर : विधानसभा अध्यक्ष से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की मांग उठी
पूर्व जिप प्रत्यासी नागेंद्र मांझी की मांग को स्वीकार करते हुए विस अध्यक्ष ने हरसम्भव कोशिश करने का खुले मंच से दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर पर कई वर्षों बाद प्रदेश स्तर के किसी बड़े नेता विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह सह नया मूर्ति/प्रतिमा अनावरण करने पहुचे थे साथ मे स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव भी थे।
सभा को संचालित करते हुए स्थानीय जिला परिषद के पूर्व प्रत्यासी नागेंद्र मांझी ने अंबेडकर समिति एवं रघुनाथपुर की जनता के तरफ से आंकड़ों का हवाला देते हुए रघुनाथपुर प्रखंड में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की मांग कर दी।जिसका स्वागत जोरदार तालियों से मंच पर आसीन अतिविशिष्ट अतिथियों एवं पंडाल में मौजूद लोगो ने की।
जिसपर बिना देरी किए खुले मंच से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने स्वीकार करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की मांग करे हम विभाग के मंत्री व सचिव से कहकर प्रशिक्षण संस्थान खुलवाने का हरसम्भव कोशिश करूंगा।
बता दे कि जिले में तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है जिसमे दारौंदा में दो और जिरादेई में एक.इसलिए अगर आबादी की बात की जाए तो रघुनाथपुर का ये हक बनता है की रघुनाथपुर में भी एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जा सकता है।
यह भी पढ़े
शाहरुख खान को पसंद नहीं आई थी Lungi Dance, हनी सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसा था SRK का रिएक्शन