Raghunathpur:गरीब व जरूरतमंदों के बीच आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह सीओ ने बांटा कम्बल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
तापमान में गिरावट होने से एवं बढ़ते ठंड को देखते हुए अंचल/प्रखण्ड क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंदों के बीच आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने सोमवार को ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया।
कम्बल पाने वाली लाभुकों में खाप धनौती निवासी रूकमनी देवी , मु•बसंती देवी , मु•अनीता देवी , मु• सुशीला देवी सहित अन्य का नाम शामिल है।
मौके पर अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी , सहायक बिट्टू कुमार मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः सिसई में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई
नहीं रहे पत्रकार राधा कांत मणि त्रिपाठी , सड़क पार करते रोलर ने रौंदा मौत ।
अमनौर के मंदरौली में सावित्री बाई फूले की जयंती मनायी गयी
वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली करने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सरपंच संघ के अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष बनी सिम्पू कुमारी उपाध्यक्ष बने युवा सरपंच रणधीर कुमार
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा हुआ हाईटेक.