Raghunathpur: स्वास्थ्य मंत्री से मिल रेफरल अस्पताल से जल निकासी व नए भवन निर्माण पर की चर्चा
इंटक के प्रदेश महासचिव ने की चर्चा, स्वास्थ्य मंत्री ने समय पर कार्य पूर्ण होने का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पटना में उनके आवास पर शनिवार को रघुनाथपुर बाजार निवासी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश महासचिव व बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स महासचिव अखिलेश पाण्डेय ने मिल कर रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर उनको रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन व जलजमाव, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, सहित अन्य कमियों से अगवत के कराया। जिसके बाद स्वास्थ मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के नये भवन के लिए डेन्टर प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि बरसात बाद जलजमाव का निराकरण व रेफरल अस्पताल भवन निर्माण की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
वही पांडे ने चर्चा के दौरान बताया कि रघुनाथपुर बाजार में कुछ अतिक्रमण है जिससे अस्पताल सहित प्रखंड परिसर में पानी लगता रहता है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि अखिलेश पांडेय द्वारा रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल को लेकर पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका डाली गई थी। जिसमें पांडे के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय ने 15 महीनों में नाले पर से अतिक्रमण हटाते हुए जलजमाव से छुटकारा व रेफरल अस्पताल के नए भवन निर्माण संबंधी फैसला सुनाया है तथा जो भी रघुनाथपुर रेफरल से संबंधित प्रगति कार्य होगा उसकी जानकारी याचिका कर्ता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा देने का निर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़े
मशरक: थाना परिसर में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का हुआ विनष्टीकरण
मशरक थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली