Raghunathpur:संत सैनिक समागम में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन भगवान राम व निषाद के मिलन पर हुई चर्चा
कथावाचक आचार्य सुनील शास्त्री के मुख से महाराज केवट व भगवान की चर्चा सुन मंत्रमुग्ध हो गए लोग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर शहीद मैदान में सन्त सैनिक समागम के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन बुधवार को आचार्य श्री सुनील शास्त्री ने भगवान श्रीराम और निषाद के मिलन की चर्चा की । साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से श्रीराम ने निषाद राज को अपने गले लगाया और उन्हें अपने भाई भरत के समान बताया. श्रीराम का ये कृत्य दर्शाता है कि समाज के प्रत्येक लोग महत्वपूर्ण कार्य मे कितने आवश्यक होते हैं।
इसके साथ ही महाराज ने केवट का श्रीराम के प्रति भक्ति की चर्चा जिस भावपूर्ण तरीके से की व्याख्या की उसे सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
वाल्मीकि रामायण के आधार पर श्रम का महत्व बताते हुवे शास्त्री जी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में समाजवाद की भावना रची बसी है । हमारे यंहा श्रमिक और राजा के बीच बेहद भावपूर्ण सम्बन्ध था जिसका आज कल लोप होता जा रहा है ।
वनवास के दौरान भगवान श्रीराम भरत के सन्मुख अपने मजदूरों की चिंता करते हैं। ये बात अपने आप मे ही अनुकरणीय है।
श्रीराम कथा सुनने के लिए हजारों की भीड़ शहीद मैदान में बने पंडाल में उमड़ रही है।कथा सुनने के बाद प्रसाद ग्रहण करते हुए भक्त घर को जाते है.
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.
कैच-अप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपाई-शिवशंकर झा
विधानसभा में मांझी विधायक सत्येन्द्र यादव पर हुए जानलेवा हमला के विरूद्ध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
झारखण्ड में सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे थाने से भागा PLFI कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान.