Raghunathpur: विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का हुआ वितरण

Raghunathpur: विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का हुआ वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रखंड के 5 पंचायतों के चिन्हित एक-एक गांव के किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का हुआ वितरण

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अन्तर्गत किसान भवन के सभागार में रविवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह के दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। वितरण सभा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील किसान बृजमोहन तिवारी रहे। सभा में किसानों को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि मिट्टी की मजबूती ही हमारे जीवन की सबसे मजबूत कड़ी मानी जाती है क्योंकि मिट्टी में दर्जनों पोषक तत्वों की मौजूदगी फसलों के लिए एक वरदान के रूप में साबित होती हैं।

अगर किसी एक पोषक तत्व में कमी पाई जाती है तो उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिससे फल व अन्न या तो रोग ग्रस्त हो जाते है या फिर उनके आकार प्रकार पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही पैदावार में भी काफी ह्रास होता है। तो वहीं कृषि समन्वयक पवन कुमार ने किसानों को सवायल हेल्थ कार्ड के प्रमुख बिंदुओं पर गहनता से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में प्रत्येक पंचायत के अंदर मिट्टी जांच लैब की स्थापना करने की मंशा सरकार ने बना रखी है। किसानों को जिला या राज्य स्तर के लैबों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

पदाधिकारियों ने किसानों को खेती के दौरान अधिक मात्रा में नाइट्रोजन आधारित उर्वरकों के प्रयोग से बचने की सलाह दी। साथ ही जैव उर्वरक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी पोषक तत्वों की मात्रा का संतुलित प्रयोग करने के लिए मिश्रित उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान प्रखंड के पांच पंचायत रघुनाथपुर, राजपुर, करसर, पंजवार तथा खुजवा के चिन्हित एक-एक गांव के किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।

मौके पर कृषि समन्वयक राज किशोर ठाकुर, सुनील गोड़, परमानंद चौरसिया, राजेश राम, मुन्ना कुमार, किसान सलाहकार नवीन पांडे, ओम प्रकाश चौरसिया, अमरेंद्र पांडेय, धीरज कुमारी, कमलाकर मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, दीनानाथ राम, सुरेश तुरहा, सुरेश्वरी देवी सहित प्रखंड के किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़े

पांच साल बाद IPS शिवदीप लांडे बिहार आ रहे हैं।

जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश भाजपा में शामिल.

अमेरिका से हिसार क्यों पहुंचे नौसेना कोमोडोर बीएस उप्पल?

ब्वॉयफ्रेंड की सताती थी याद,तो पति को रास्ते से हटाने के लिए रच डाली साजिश.

Leave a Reply

error: Content is protected !!