Raghunathpur: जिला परिवहन पदाधिकारी ने एंबुलेंस खरीदने के इच्छुक लाभुकों के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड में शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत एंबुलेंस लेने वाले इच्छुक लाभुकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में एक बैठक की। बैठक के दौरान डीटीओ ने बताया कि इस महामारी में सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना बेहद आवश्यक हो जाता है।
ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत एंबुलेंस की व्यवस्था स्थानीय लोगों के माध्यम से कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत एंबुलेंस खरीदारी पर सरकार की तरफ से अनुदान की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस खरीदने के लिए इच्छुक लाभुकों को डीटीओ ने समझाते हुए बताया कि लाभुक नगद और फाइनेंस दोनों तरीकों से एंबुलेंस ले सकते है।
लाभुक जितनी जल्दी एंबुलेंस लेंगे उतनी जल्दी विभाग की तरफ से उन्हें अनुदान की राशि दे दी जाएगी और इस महामारी में लोगों को फायदा भी पहुंचना शुरू हो जाएगा। उन्होंने लाभुकों को कहा कि आप लोग 2 से 3 दिनों में एंबुलेंस की खरीदारी का कार्य पूर्ण करें ताकि विभागीय लक्ष्य भी पूरा हो व स्थानीय लोगों को लाभ मिले। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रधान सहायक मनोज कुमार पांडे व विकास मित्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
गरीब और निसहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही हमारा धर्म: डॉ दिनेन्द्र
आरा के इस नेता की करतूत आई सामने, होटल से लेकर सैलून तक लड़की को बुलाकर किया यौन शोषण
पानापुर में हजारों लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद
15 जनवरी – भारतीय थल सेना दिवस पर विशेष