रघुनाथपुर:भांटी में जिले का सबसे बड़ा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कई प्रखंडो के हजारों छात्र व छात्राओं ने लिया भाग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के भांटी में रविवार को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
जिसमें रघुनाथपुर,सिसवन, हसनपुरा, हुसैनगंज,आंदर व सीवान सदर प्रखंड के लगभग हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा गांव के वीणा बाल विकास संस्थान के शैक्षणिक परिसर में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सुबह से ही जोर शोर से तैयारी की जा रही थी।
दो पालियों में आयोजित लिखित परीक्षा संपन्न हुई.जिसमें प्रथम पाली में जूनियर वर्ग के 5 से 8 वर्ग के 650 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं दूसरी पाली में वर्ग 9 से 12 वीं क्लास के लगभग 575 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तथा परीक्षा के दौरान पूछे गए 100 नंबर मार्क्स हेतु 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो इतिहास भूगोल विज्ञान सामान्य ज्ञान गणित इंग्लिश से अधिक जुड़े हुए थे उनका प्रतियोगियों ने अच्छी तरह से हल निकालते हुए खुश नजर आए।
परीक्षा के लिए बच्चों की सुबह से ही भीड़ गांव में काफी देखी गई वहीं परीक्षा में भाग लेने के लिए दूरदराज के स्कूल से पहुंचे प्रधानाध्यापक तथा उनके साथ बच्चों की उल्लास भरी कौतूहल गांव में देखने को काफी मिली।
प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी की लहर दिखी बच्चों के साथ पहुंचे उनके परिजन तथा अन्य अभिभावकों द्वारा यह भी सुना गया यह कहते हुए कि काश बीच में कुछ साल करोना काल की आपदा ना आई होती तो आज बच्चों के उज्जवल भविष्य की एक मजबूत मार्गदर्शन बढ़-चढ़कर और भी मिला होता।
आयोजन समिति के निदेशक सह शिक्षक ज्ञानेश्वर पांडे ने बताया लिखित परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं के अंक परिणाम के मुताबिक फाइनल मौखिक परीक्षा सह समारोह का आयोजन 4 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने बताया फाइनल समारोह के दौरान बिहार प्रशासनिक सेवा के एक उच्चाधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
आयोजन के दौरान मौके पर प्रतियोगियों के रजिस्ट्रेशन हेतु पांच काउंटर लगाए गए थे।जिस पर समिति सदस्य विनय श्रीवास्तव, रिंकु पाण्डेय,वेद प्रकाश मिश्र, दिपेश पाण्डेय,,गीता कुमारी,जूली कुमारी, कुमारी अलका, रीतू कुमारी ने अपना बेहतर योगदान दिया। वहीं परीक्षा नियंत्रक सह शिक्षक श्याम प्रकाश मिश्र ने प्रतियोगिता के हर बिन्दूओं पर नजर बनाए रखा।
इस दौरान अध्यक्ष ओंमनाथ पाण्डेय, प्रभा कांत पांडे, महेश भगत सचिन पाण्डेय अतुल मिश्रा, परमेश्वर पाण्डेय, मनोरंजन पाण्डेय रोहित मिश्र , अविनाश पाण्डेय, संतोष मिश्र उर्फ संतु जी,रवि पाण्डेय अंकित,सोनू , भगवान साह, विकास, आषुतोष संजीव राम,नितू कुमारी, सहित हजारों छात्र छात्रा मौजूद रहे।
आभार:नवीन पाण्डेय
यह भी पढ़े
सीवान खनन विभाग के मनमानी के खिलाफ दो दिनों तक भवन निर्माण के दुकानदारों ने दुकान किया बन्द
बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत
वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश
वाराणसी में हत्या में वांछित 3 अभियुक्तगढ़ गिरप्तार,गैंग बनाकर करते थे लूट के लिए हत्या
एक अच्छा फोटो हजार शब्द से ज्यादा प्रभावी – मण्डलायुक्त
बड़हरिया में दर्जनों किसानों को नहीं मिला डीएपी खाद, वैरंग लौटना पड़ा