रघुनाथपुर : डॉक्टर आदित्य ने UPSC में 545 वां रैंक लाकर जिले का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के डमनपुरा गांव निवासी मेजर साहब के पोता और कमलदेव सिंह के डॉक्टर पुत्र आदित्य सिंह ने UPSC में 545 वां रैंक लाकर आपने गाँव व जिले का नाम रोशन किया है।जिससे आस पास के क्षेत्रों में खुशी का माहोल है।
मालूम हो कि UPSC में 545वां रैंक प्राप्त करने वाले डॉक्टर आदित्य सिंह दिल्ली के एम्स ,राममनोहर लोहिया, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,आर आर हॉस्पिटल में कार्य करते हुए UPSC क्वालीफाई किया है।
UPSC क्वालीफाइड के पिता कमलदेव सिंह ने बताया कि करीब 11 लाख अभ्यर्थियों में 11 सौ 29 सीट के लिए हुए परीक्षा में आदित्य ने 545वां रैंक प्राप्त कर घर,परिवार,गांव जवार,जिला को गौरवान्वित किया है। डा0 आदित्य के इस सफलता से पूरे जिले में हर्ष है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आदित्य को इस सफलता पर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा
विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार