Raghunathpur: दो पक्षों के हिंसक झड़प में दर्जनों लोग घायल, एक को जेल

Raghunathpur: दो पक्षों के हिंसक झड़प में दर्जनों लोग घायल, एक को जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

 

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव में होली के दिन शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे दो गुटों के बीच हुये हिंसक झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो अज्ञात शराब तस्कर मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब लेकर टारी चैनपुर मार्ग से जा रहे थे इसी दौरान दिघवलिया गांव के मोड़ पर उनकी गाड़ी असंतुलित होकर गिर पड़ी जिससे उस पर लदी सारी शराब की बोतले सड़क पर बिखर गई।

राहगीरों द्वारा बिखरे शराब की लूटपाट की गई जिससे शराब तस्कर बौखलाए हुए वहां के लोगों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। घायल सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान सूर्यवंशी राम ने बताया कि इस घटना के आधे घंटे बाद सिसवन प्रखंड अंतर्गत नंदा मुड़ा निवासी वह बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह दो बोलेरो एवं मोटरसाइकिल से लगभग 25 की संख्या में अपने समर्थकों के साथ लाठी, डंडा एवं धारदार हथियार लेकर मेरे घर पर हमला कर जबरदस्ती घर में घुसकर शराब तलाशने लगे तथा मारपीट करने लगे।

हमले के वक्त घर पर कोई पुरुष सदस्य नहीं था केवल घर की महिलाएं ही थी। बाद में ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर सूर्यवंशी राम जब अपने घर पर आए तो हमलावरों ने इन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद अगल-बगल के पड़ोसी बीच-बचाव करने के लिए आए जिसमें वह भी घायल हो गए। बचाव करने आए दीपू कुमार राम पिता प्रेमचंद्र राम उम्र 30 वर्ष को चेहरे पर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में होने के बाद आगे के इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया। इस घटना को लेकर सूर्यवंशी राम ने मुखिया सहित 10 लोगों पर आरोप लगाते हुए रघुनाथपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

घटना के समय आक्रोशित ग्रामीणों के हमलावरों के उपर पत्थरबाजी करने से हमला करने वाले पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए एवं उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। हमला करने आए लोगों में घायलों कि स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इधर इस हमले से सूर्यवंशी राम का पूरा परिवार डर एवं दहशत के माहौल में जी रहा है एवं अभी भी स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है। घायलों में सूर्यवंशी राम उम्र 51 वर्ष उनकी पत्नी इंदू देवी 45 वर्ष पुत्र समीर कुमार 25 वर्ष पुत्री अंजली कुमारी 22 वर्ष एवं पुत्री रोशनी कुमारी 15 वर्ष है।

बचाव के क्रम में घायल हुए ग्रामीणों में दीपू कुमार राम-पिता प्रेमचंद राम उम्र 30 वर्ष, प्रेमचंद्र राम-पिता राम नवमी राम 62 वर्ष, संजय मांझी उम्र 44 वर्ष, दीपू राम उम्र 16 वर्ष, पिंटू सिंह उम्र 30 वर्ष आदि शामिल है। तो वहीं स्थानीय पुलिस ने थाना कांड संख्या 58/22 दर्ज करते हुए एक आरोपी राजन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाया,एक होली बेसहारों के साथ.

जीवन में बरसाना होगा कश्मीरियत का रंग!

विधायक ने हरीराम कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की

भोजपुरी भाषा साहित्य के शुभचिंतक केदारनाथ सिंह जी के पुण्यतिथि प आखर परिवार बेर बेर नमन क रहल बा ।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन ने बिहार में जन्मे स्वास्थ्य विशेषज्ञ को कोविड की प्रतिक्रिया के लिए शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!