Raghunathpur: डॉ मुकुल कुमार सिंह को “बिहार श्री” सम्मान से किया गया सम्मानित
कोविड-19 के महामारी के दौर में उत्कृष्ट कार्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व पंचायती राज मंत्री ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गाँव निवासी डॉ नागेंद्र सिंह के पुत्र डॉ मुकुल कुमार सिंह को बुधवार को पटना के चाणक्या होटल में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा “बिहार श्री” सम्मान से समनामित किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान नालन्दा मेडिकल कालेज अस्पताल पटना में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के लिए सारण कमिशनरी से इकलौता नाम होने से पूरे जिले का नाम डॉ मुकुल कुमार सिंह द्वारा रौशन किया गया है। उन्हें यह सम्मान मिलने से प्रखंड के कई लोगो ने उन्हें बधाई दी है।
जिनमे संजय सिंह, अविनाश यादव, रविभूषण तिवारी, जे पी पांडेय, अमित सिंह, मनोज मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, समीम पांडेय, मंटू सिंह, नवनीत कुमार सहित अन्य लोगो के उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढ़े
टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
दिशा की बैठक में गरीबों को पांच किलो के बजाय चार किलो राशन देने का मुद्दा प्रमुखता से उठा
नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर
50 हजार शिक्षकों को जल्द मिलेगी नौकरी, 25 फरवरी को दिया जाएगा ज्वाइनिंग लेटर
पतंग उड़ाते-उड़ाते अचानक आसमान में पहुंच गया शख्स, डोर पकड़े लटका रहा