Raghunathpur: डॉक्टर राणा मनीष ने FMGE परीक्षा पास कर हासिल किया मेडिकल का लाइसेंस
गांव का पहला एमबीबीएस डॉक्टर बन बढ़ाया मान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत नरहन पंचायत के मुखियापति सुनील सिंह के बड़े पुत्र राणा मनीष ने MBBS की पढ़ाई रूस से पूरी करने के बाद भारत में विदेशी चिकित्सा ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) में सफलता पाकर मेडिकल का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।
इसी के साथ वह गांव के पहले एमबीबीएस डॉक्टर बन गए हैं। उनकी सफलता पर पूरे घर-परिवार तथा गांव-जवार में खुशी का माहौल है सभी ने उनको इस सफलता पर बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
एक लंबी शृंखला है राष्ट्रवादी इस्लामिक विचारकों की……
इसीलिए कहते हैं…हारिए न हिम्मत..बिसारिए न राम!