रघुनाथपुर : रात में हुई बूंदाबांदी बारिश ने बढ़ाई ठंड.बढ़ी कनकनी
23 जनवरी के बाद मिलेगा ठंड से राहत : मौसम विभाग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित प्रदेश के कई इलाको में रात में हुई बूंदाबांदी बारिश से कनकनी बढ़ गई है। राज्य में हो रही बूंदा बांदी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हिमालय से पंजाब हरियाणा, दिल्ली और यूपी के पश्चिमी हिस्से तक मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी के कारण ठंड में कमी आएगी।
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन 3 दिनों के बाद 23 जनवरी से तापमान में दो से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।
यह भी पढ़े
नमो बुद्धाय । महाबोधि मंदिर की यात्रा ।
क्या हमें अपना निजी अनुभव साझा नहीं करना चाहिए?
डॉ अशरफ अली फैंस के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया डॉ अली का बर्थडे
महम्मदपुर में सड़क हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत