Raghunathpur: तेज पछुवा हवा मेें बिजली की तार बने आग के कारण, गेहूं के फसल हुए राख
अन्नदाताओं के कई बीघा गेंहू जलकर राख
बिजली के तारों को दुरुस्त करने व पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की पैक्स अध्यक्ष ने
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के हरनाथपुर चंवर में रविवार की दोपहर को पछिया के तेज हवाओं से बिजली के लूज तने तार आपस मे टकरा गए.तार के सटने से छिटकी चिंगारी ने तैयार गेंहू के फसल में आग लगा दिया। अन्नदाताओं के करीब तीन से चार बीघा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया.ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
कडसर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व हरनाथपुर गांव निवासी रविरंजन सिंह ने बिजली के लुंज पुंज तने तारो को दुरुस्त करने व आगलगी से प्रभावित पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।
बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखण्ड/अंचल/थानाक्षेत्रो से आए दिन कही न कही आग लगने की सूचना मिल ही जाती है.बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की शिथिलता के कारण स्थायी रूप से एक दमकल की गाड़ी नही है रघुनाथपुर में।
यह भी पढ़े
बाराबंकी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़,
बिहार में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी.