रघुनाथपुर : होली पर्व को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल.ATM में लगी भीड़
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश होली पर्व मनाने की तैयारी में जुटा है.उसी कड़ी में होली पर्व को लेकर रघुनाथपुर बाजार में भी चहल पहल बढ़ गई
है.सब्जी,पनीर,किराना,अबीर-गुलाल,पिचकारी व कपड़ो की दुकान पर काफी भीड़ देखी गई।काफी दिनों बाद ATM से
पैसा निकालने के लिए हल्की भीड़ नजर आई।
श्रीनारद मीडिया परिवार की तरफ से सभी देशवासियों को रंगों का पर्व होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.सभी पाठक मदिरा मांस का सेवन करने से परहेज करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाए।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : कजरासन में आतंक मचाये बंदर को देसी जुगाड़ से पकड़ा गया
पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण
आरएम पब्लिक स्कूल विश्वंभरपुर में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, उड़े-रंग गुलाल
प्रखंड कार्यालय का धूमधाम से मना होली मिलन समारोह, खूब उड़े रंग गुलाल
महिलाएं लिख रही हैं विकास की नई इबारत-डॉ अशरफ
होली में घर आ रहे बंगाल पुलिस के जवान की रास्ते में मौत