Raghunathpur:बकरी चराने के दाैरन दस वर्षीय लड़की के तालाब में डुबने से मौत‚ परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कडसर गांव में सोमवार की दोपहर को एक दस वर्षीय लड़की के तालाब में डूबकर मरने की खबर सुनकर सभी परेशान थे.घटना के संबंध में बताया जाता है कडसर गांव निवासी ताजमहम्मद की 10 वर्षीय पुत्री गुलशाना खातून प्रतिदिन की भांति आज सोमवार को बकरी चराने गांव के दक्षिण चंवर के तरफ गई थी। जहां उसकी बकरियों का झुंड चरते चरते गहरे तालाब के किनारे पहुंच गया। बकरियों को किनारे से खदेड़ने के दरम्यान पैर फिसलने से गहरे तालाब में जा गिरी। काफी देर होने पर अन्य चरवाहों ने खोजबीन शुरू करते हुए कुछ लोग पोखरे में घुस गए. जिसके बाद पानी से अचेत अवस्था में पानी के अंदर से निकाली गई।आनन फानन में लोगो ने लड़की को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े
50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे सभी काॅलेज और स्कूल खुद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
सीवान के गोरेयाकोठी में तालाब में डूबने से दो सहोदर भाइयो की मौत, मचा कोहराम
बिहार में छेड़खानी के दौरान महिला की गोद से गिरा 5 माह का दुधमुंहा बच्चा, मौत