Raghunathpur:आठ बिजली बिल बकायदारों का कटा कनेक्शन,55 हजार हुई राजस्व की वसूली
जेई दर्शन कुमार के नेतृत्व में पूरे महीने चलेगा अभियान,उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सभी सबस्टेशन क्षेत्रो में 20 हजार से ऊपर के बिजली बिल बकायदारों का कनेक्शन काटो अभियान पूरे जोर शोर से चल रहा है.इसी कड़ी में शुक्रवार को संयुक्त रूप से रघुनाथपुर कनीय अभियंता दर्शन कुमार व आंदर कनीय अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में बकाया बिजली बिल की वसूली,मीटर की जांच एवं 5 हजार से ऊपर बिजली बिल बकायदारों का कनेक्शन ऑन द स्पॉट काटने का सिलसिला जारी रहा।इस संदर्भ में जेई दर्शन कुमार ने बताया कि सभी बकायदारों को पूर्व से ही नोटिस देकर सूचित कर दिया गया है.बिल जमा नही करने वाले कनेक्शनधारियों को विद्युत अधिनियम 2003 के धारा 56 के अंतर्गत कनेक्शन विच्छेदित किया जा रहा है.खबर लिखे जाने तक कुल आठ लोगो का कनेक्शन काटा जा चुका था काटे गए कनेक्शन धारियों के पास विभाग का तकरीबन दो लाख रुपये का बकाया है। 55 हजार रुपये की राजस्व वसूली हुई थी।
मीडिया के माध्यम से जेई श्री कुमार ने उपभोक्ताओं को यह संदेश दिया कि जिनका भी बिजली बिल 5 हजार से ऊपर बकाया है वो अविलम्ब अपना बिल जमा कर दे अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा.समय पर विभाग द्वारा बिल नही देने व बिल में बड़े पैमाने पर त्रुटिया होने के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि कंज्यूमर नम्बर का जिक्र करते हुए एवं मीटर चलते हुए 20 सेकेंड का वीडियो बनाकर कार्यालय में शिकायत करे बिना देरी सुधार किया जाएगा।
मौके पर देवीदत्त उपाध्याय, अखिलेश कुमार,सुपरवाइजर कुंदन उपाध्याय, लाइन मैन अमित यादव,सूरज कुमार,सन्नी सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
6 महीने पहले ही हुई थी शादी, पत्नी की हत्या कर संदूक में छिपाया शव
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
मंडप में दूल्हे शक्ल देखते ही फरार हो गई दुल्हन, जानें क्या है पूरा मामला
गोपालगंज शराबकांड में नौ दोषियों को फांसी की सजा