Raghunathpur: कोविड टीकाकरण को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह
केन्द्रों पर महिलाओं की उमड़ी रही भारी भीड़
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर शनिवार को सुबह पांच बजे से महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। रेफलर अस्पताल प्रभारी डां0 विजय साह ने बताया कि कोविड का टीका मिलने के बाद जिला द्वारा निर्धारित सूची के तहत राजपुर हाई स्कूल व कडसर मध्य विद्यालय में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था। बारीश का मौसम होने के बावजुद भी टीकाकरण में पुरुषों से अ़धिक महिलाओं की भीड़ देखी गई। खबर लिखने तक राजपुर टीकाकरण केन्द्र पर 400, कडसर टीकाकरण केन्द्र पर 390 यानी कुल 790 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था।
यह भी पढ़े
बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता-पीएम मोदी.
बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का कहर, दानापुर की 6 पंचायतों का टूटा संपर्क, गांवों से पलायन जारी
मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी से साढ़े 7 लाख की लूट