Raghunathpur:डेढ़ महीने बाद भी आगलगी से पीड़ित परिवार को नही मिला सरकारी सहायता
चुनाव के मौसम में भी मुखिया,बीडीसी,सरपंच व अन्य ने नही की मदद:पीड़िता
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार के डबल इंजन वाली सुशासन की सरकार में रोज रोज कुशासन की कहानी सुनने को मिल रही है.सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के निखतीकलां पंचायत से एक बडी और हैरान कर देने वाली खबर वीडियो बनकर खूब वायरल हो रही है।गौरतलब हो कि निखतीकलां निवासी अमानत मंसूरी के घर मे बसन्त पंचमी के दिन आग लगने से घर का सारा सामान व रोजी रोजगार का सामान जलकर राख हो गया था.घटना के डेढ़ महीने बाद तक पीड़िता रहिमन बीबी को किसी भी प्रकार का सहायता राशि नही मिला है.ग्रामीणों की मदद से खर फुस का पलानी लगाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहा है पीड़ित परिवार।इस बाबत मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि सरकारी मदद लेने के लिए सरकारी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.थाने में सनहा देने के लिए पीड़िता को कई बार बोला गया लेकिन आज तक सनहा नही दिया गया है.राजस्व कर्मचारी से आगलगी की जांच करवाकर आपदा विभाग को सौप दिया गया है।
पीड़िता कहती है कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव सर पर है.ऐसे समय में भी मुखिया,बीडीसी,सरपंच व इन पदों के सभी भावी उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार का किसी भी तरह का कोई मदद नही किया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, चुनाव कराने के खिलाफ खड़े हो गए निर्वाची अधिकारी
परिवार की हत्या करने के बाद महिला टीचर के शव के साथ किया दुष्कर्म
भूखों को खाना खिलाने और असहायों को सहायता पहुंचाने से बड़ा को कोई धर्म नहीं-अभिषेक
150 बोझा गेहूं जलकर राख, किसान ने लगाया अज्ञात पर आग लगाने का आरोप