Raghunathpur: शनिवारीय जनता दरबार में एक भूमि विवाद का हुआ निष्पादन चार नये आवेदन पड़े
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचलाधिकारी कार्यालय में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा शनिवारीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र एक भूमि विवाद का निष्पादन किया गया। श्री मिश्रा ने बताया कि संठी निवासी दुर्गावती देवी के कागजात व पक्ष/विपक्ष के चर्चा को सुनकर भूमि विवाद का निष्पादन किया गया। अन्य सात भूमि विवाद से सम्बंधित कागजात मौके पर उपलब्ध नही होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई है। जबकि जनता दरबार में नये चार भूमि विवाद के आवेदन पड़े, जिसके जांच के लिए राजस्व कर्मी को निर्देश दिये गए। मौके पर पुअनि इसराज खाॅ, सी आई महाबीर मांझी, सहायक बिटू कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता-पीएम मोदी.
बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का कहर, दानापुर की 6 पंचायतों का टूटा संपर्क, गांवों से पलायन जारी
मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी से साढ़े 7 लाख की लूट