Raghunathpur:शानिवारीय जनता दरबार में पांच जमीनी मामलों का हुआ निष्पादन.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित शानिवारीय जनता दरबार मे पांच जमीनी विवादों का निष्पादन किया गया.मीडिया से बात करते हुए सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि रघुनाथपुर निवासी सुजत कुमार पान्डेय , शीतलपुर निवासी राम बहादूर बीन ,खुंझवा निवासी अमर आलम , सलेमपुर निवासी कैलाश शर्मा , व लक्ष्मण डूमरी निवासी शिवजी यादव की पत्नी मीरा देवी के विवादो का डिस्पोजल किया गया। जबकि हरपालपुर निवासी हजरत अली , डमनपुरा निवासी मनु राजभर , पंजवार निवासी मनीष शर्मा , गभीरार निवासी ललीता देवी , अभीमनवा निवासी राम बहादुर चौहान के मामले में डेट दिया गया।जबकि शिविर में चार नये मामले दाखिल हुए।
- यह भी पढ़े……
- रघुनाथपुर में भाकपा माले ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च.
- श्रद्धालुओं ने गुरु शिष्य के आध्यात्मिक संबंध पर प्रकाश डाला व गुरु वंदना की।
- जी बी नगर के नथनपुरा में बस-कार की टक्कर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल.
- मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग में देश का 21 साल का इंतजार खत्म किया,जीता सिल्वर.
- पति को मार सेप्टिक टैंक में छिपाया, महीने भर बाद शव बरामद.