Raghunathpur: प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नही होने पर बीईओ से स्पस्टीकरण
लापरवाही, मनमानेपन व वरीय अधिकारियों के निदेशों की अवहेलना को लेकर स्पस्टीकरण की मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के आलोक में पूरे बिहार के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव नामक विशेष अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विद्यालय से बाहर के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए शिक्षक व पदाधिकारी विशेष रुप से कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है। प्रवेशोत्सव के इस विशेष कार्य को लेकर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ-साथ प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारीगण अभियान में लगे हुए हैं।
इन सभी के बीच कुछ ऐसे भी पदाधिकारी हैं जो अपने वरीय पदाधिकारियों के पत्रों को कोई मोल नहीं देते हैं। जिनमें एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथपुर की मीनू कुमारी भी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान सीवान ने इस संबंध में मीनू कुमारी से स्पस्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अभियान के संबंध में पत्र, बैठक व मोबाइल के द्वारा लगातार निदेश देने के बाद भी आपके द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
जिसके कारण लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नहीं होने से आपके लापरवाही, मनमानेपन व वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का घोतक है। उन्होंने कहा है कि क्यों नहीं इस कृत्य के लिए आप के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए। जिसका स्पष्टीकरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर मांगा है।
यह भी पढ़े
नाबालिग छात्रा से रेप कर रहा था ट्यूशन टीचर, पेट दर्द से हुआ खुलासा
पैन कार्ड बनवाने गई युवती से रेप कर बनाया वीडियो
देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक की ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर की पिटाई
मंदबुद्धि युवती का अपहरण, जंगल में ले जाकर 3 युवकों ने किया गैंगरेप
आरुषि गैंगरेप हत्याकांड में दिलशाद, इजराइल और जुल्फिकार को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा