Raghunathpur:शिव-सनेही स्मृति न्यास हरनाथपुर के तत्वधान में नेत्र जांच शिविर आयोजित
विजय दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त मोतियाबिंद जांच व सर्जरी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनाथपुर गांव मे अखण्ड ज्योति आई अस्पताल मस्तीचक शीतलपुर, के चिकित्सक डॉ• हेमंत कुमार,मनोज कुमार, शिवबालक यादव के द्वारा शिव सनेही स्मृति न्यास के तत्वाधान में आयोजित हरनाथपुर स्तिथि डॉ• नागेन्द्र सिंह के आवास पर समिति के सदस्य दिलीप सिंह,नथुन सिंह ,ओमप्रकाश सिंह,पारसनाथ सिंह,परशुराम सिंह,जयप्रकाश पाण्डेय, शशांक शेखर, पीयूष कुमार,अर्जुन सिंह की मौजूदगी में गरीब व असहाय नेत्र रोगियों के लिये निःशुल्क मोतियाबिंद का चयन शिविर आयोजित किया गया।
शिव स्नेही स्मृति न्यास के सचिव डॉ• मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष में दो बार अखण्ड ज्योति अस्पताल के चिकित्सकों द्वरा मोतियाबिंद के रोगियों के चयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाता है।तथा सम्बन्धित मरीजों का निःशुल्क सर्जरी मस्तीचक शीतलपुर स्थिति अखण्ड ज्योति अस्पताल में किया जाता है। साथ ही मरीजो को बस के द्वरा ले जाना व वापस घर पहुचाने की समुचित व्यवस्था के साथ लेंस,दवाई,चश्मा,तथा रहने की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाती है।
बताते चले कि शिव स्नेही स्मृति न्यास के सेवा भावना के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 100 मरीजों को लाभ दिया जाता है।आज इस शिविर में करीब 142 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद व नेत्र का जाँच किया गया।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः प्राकृतिक खेती पर पीएम का सीधा प्रसारण किसानों ने देखा
अनुदानित दर पर वितरित जीरो टिलेज गेहू बीज के पैकेट में एक्सपायर जिंक के मिलने से किसान परेशान
हिंदू धर्म छोड़ने वाले घर वापसी करें–मोहन भागवत,संघ प्रमुख.
अमनौर प्रखंड में बकायेदार बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन कटा
1971 के युद्ध में अंबाला से एयर अटैक ने उड़ा दी थी पाकिस्तान की नींद.