Raghunathpur: CBSE बोर्ड परीक्षा में आदित्य के 94 प्रतिशत अंक लाने से परिवार हुआ गौरवान्वित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के सुल्तानपुर गांव के निवासी मुन्ना मांझी व पूनम देवी का पुत्र व स्वर्गीय सुदामा मांझी का पोता आदित्य कुमार ने CBSE मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। आदित्य ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर अपने गांव-जवार के साथ परिवार को गौरवान्वित किया है। आदित्य को गणित में 92, हिंदी में 98, इंग्लिश में 92 सोशल साइंस में 95, साइंस में 93 नंबर के साथ कुल 500 में 470 अंक प्राप्त हुआ है। आदित्य के रिजल्ट से परिवार तथा गांव के लोग काफी खुश है एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी हैं।
यह भी पढ़े
आभूषण साफ करने के दौरान मौके का फायदा उठाकर आभूषण ले भागे चोर‚ ग्रामीणों ने पकड़ा
क्या हॉकी के सुनहरे दौर की वापसी है?
देश में इन लोगों को क्यों जारी किया जाता है ब्लू, व्हाइट, मैरून पासपोर्ट?
शेखपुरा गांव वार्ड संख्या-10 में नलजल योजना का अधूरा कार्य की बीडीओ से शिकायत