Raghunathpur: अंगवस्त्र व अभिनंदन पत्र देकर सेवा निवृत शिक्षिका को दी गई विदाई
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मध्य विद्यालय आदमपुर में शनिवार को सेवा निवृत शिक्षिका ज्ञांति कुमारी को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई की गई। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता मध्य विद्यालय राजपुर के सेवा निवृत शिक्षक सुदामा मांझी ने की।
विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत शिक्षक गजेंद्रनाथ सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद ने किया। समारोह के दौरान स्वागत गीत और अंत में विदाई गीत मध्य विद्यालय आदमपुर के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। अभिनंदन पत्र का वाचन अनिल कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुदामा मांझी ने कहा की वास्तव में शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होता, सरकारी सेवा के विधान के अनुसार उम्र के एक निश्चित पड़ाव पर स्थान छोड़ना पड़ता है परंतु एक शिक्षक अपने जीवन के अंतिम क्षण तक शिक्षा का अलख जगाने को तत्पर रहता है। इसीलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता भी कहा गया है।
अपने विदाई समारोह के दौरान शिक्षिका ज्ञांती देवी ने कहा की अपने सेवाकाल के दौरान निष्ठा पूर्वक अपने कर्तब्यो का निर्वहन करने का पूरा प्रयास किया है। लेकिन अगर इस दौरान मेरे द्वारा जाने अनजाने में किसी की अवज्ञा हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मौके पर अजय सिंह, शंभू सिंह, भरत प्रसाद, राकेश कुमार, अनीता कुमारी, छोटेलाल चौहान, राजेश मिश्र, गणेश तिवारी, अरविंद सिंह, अजय कुमार, विद्याभूषण आजाद, गुड़िया कुमारी, प्रदीप कुमार और विद्यालय के दर्जनों छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।