Raghunathpur: सांख्यिकी पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी की हुई विदाई
प्रत्येक पदाधिकारी व कर्मचारी का भविष्य जनता के सुख-चैन के साथ जुड़ा होता है: सांख्यिकी पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय के ई किसान भवन में सोमवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीधर पाण्डेय के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन के दौरान उपस्थित कर्मियों के चेहरे पर भावुकता साफ झलक रही थी। किसान सलाहकार संघ के प्रवक्ता नवीन कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रशासनिक महकमे में यह निश्चित है कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना होता है जहां वे अपने कर्तव्य व कानूनी गतिविधियों को बखूबी अंजाम देते हैं। जिसका परिणाम वहां की जनता के सामने सही मायने में धरातल पर दिखाई भी पड़ता है।
प्रवक्ता ने उपस्थित कर्मियों के बीच पदाधिकारी पाण्डेय के तीन साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि रघुनाथपुर को चुनाव, लॉकडाउन तथा किसानों के बीच समन्वय स्थापित कर हर वक्त सरकार के लक्ष्य को पूरा करने का जो मुहिम रहा उसे इन्होंने बखूबी किया। जिसकी भरपाई आने वाले वक्त में शायद ही कोई कर सके। वकील सह प्रतिष्ठित किसान राजेश कुमार सिंह ने पदाधिकारी को रघुनाथपुर के लिए एक कुशल नेतृत्वकर्ता बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
पदाधिकारी पाण्डेय ने अपने अधीनस्थ कर्मियों तथा अंचल व प्रखंड के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों का भाव-विभोर अभिवादन किया। साथ ही नए कर्मियों को प्रशासनिक कर्तव्यों पर अडिग होकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपका भविष्य जनता के सुख-चैन के साथ ही जुड़ा होता है। आपकी किसी भी परेशानियों व सरकारी कर्तव्यों के बीच जब भी याद करेंगे, अपना भरपूर सहयोग देने के लिए तैयार रहूंगा।
मालूम हो कि पदाधिकारी पाण्डेय का तबादला सांख्यिकी निदेशालय पटना में हुआ है। सोमवार को भावभीनी विदाई समारोह के बाद वे अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए। विदाई समारोह के दौरान कृषि समन्वयकों तथा किसान सलाहकारों द्वारा पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में ओमप्रकाश सिंह, अरविंद तिवारी, राजेश यादव, लक्ष्मण शाह, अगस्त प्रकाश सिंह, डॉक्टर शंकर शर्मा, शंभू प्रसाद, अरुण कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, रामबाबू कुंवर, ओम प्रकाश चौरसिया, धीरज कुमारी, दिनेश कुमार सिंह, पर्यवेक्षक विवेक कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे सभी काॅलेज और स्कूल खुद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
सीवान के गोरेयाकोठी में तालाब में डूबने से दो सहोदर भाइयो की मौत, मचा कोहराम
बिहार में छेड़खानी के दौरान महिला की गोद से गिरा 5 माह का दुधमुंहा बच्चा, मौत