Raghunathpur:सरकारी बाबुओं के शिथिलता के कारण आधा दर्जन गांव के किसान है चिंतित
आदमपुर स्लुइस गेट खुलवाने के प्रयास में एक्टिव है फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
दिन प्रतिदिन सभी नदियों का जलस्तर कम हो रहा है.उसी में सरयू नदी का भी जलस्तर गिर रहा है.रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर आदमपुर गांव के बीचोबीच एक स्लुइस गेट लगा है.जिसे खोल देने से पांच पंचायतों के करीब सैकड़ो किसानों के माथे पर से चिंता की लकीर खत्म हो जाएगी।लेकिन सरकारी बाबुओं की उदासीनता कहे या शिथिलता के चलते पिछले एक हप्ते से आज खुल जाएगा तो कल खुल जाएगा कहकर बेशकीमती समय को टाला जा रहा है।
बताते चले कि उक्त गेट के खुल जाने से संठी, फुलवरिया, अमवारी वगैरह गांवो के चंवर में जमा बरसात का पानी नदी में गिर जाएगा जिससे किसानों को धान का फसल काटने में सहूलियत मिलेगी एवं रबी की बुआई समय से हो सकेगी।
स्लुइस गेट खुलवाने के प्रयास में एक्टिव दिख रही है प्रखण्ड की सबसे शिक्षित महिला मुखिया डॉ• मीना कुमारी.किसान परिवार में जन्मी मुखिया मीना बताती है कि गेट को खुलवाने के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से कहा गया जिसपर सीओ ने बताया कि गेट का चाभी सम्बंधित विभाग के जेई के पास है और जब 10-12 प्रयासों के बावजूद जेई का फोन रिसीव हुआ तो श्रीमान छुट्टी पर होने की बात कह जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ लिए।इन सब की शिकायत फुलवरिया मुखियापति ऋषि यादव ने विभाग के बड़े अधिकारियों से की है।
यह भी पढ़े
सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) टर्म फर्स्ट का एग्जाम 15 नवम्बर से होगा शुरू
सीवान में अपराधियों ने व्यवसायी के पेट में गोली मारकर किया घायल
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को रौंदा,कई की मौत, 26 घायल.