Raghunathpur:उगो में पचास बिजली बिल बकायदारों का कनेक्शन कटा.उपभोक्ताओं में मची खलबली

Raghunathpur:उगो में पचास बिजली बिल बकायदारों का कनेक्शन कटा.उपभोक्ताओं में मची खलबली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल नही देने की लोगो ने की शिकायत

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले में बिजली बिल बकायदारों का कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी है.इसी कड़ी में आज सोमवार को रघुनाथपुर प्रखण्ड के उगो गांव में दो हजार रुपये से ज्यादे 50 बकायदारों का कनेक्शन काटा गया।हालांकि इनमें से कुछ लोगो ने तुरंत कुल बकाया जमा कर कनेक्शन चालू करवा लिया।बता दे कि कनेक्शन कटने के बाद कुल बकाया बिल जमा करने के बाद जिला कार्यालय से रसीद कटवाना होगा.बिना रसीद कटवाए बिजली जलाते पकड़े जाने पर बिजली चोरी कर जलाने की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।बिजली बिल की वसूली व कनेक्शन काटो अभियान का नेतृत्व आंदर व रघुनाथपुर जेई अमित कुमार व दर्शन कुमार कर रहे थे.साथ मे अमन यादव , दीपक कुमार ,विश्वम्भर राम,रामू कुमार अरूण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

रघुनाथपुर बाजार निवासी मनोज कुमार की शिकायत है कि बकाए बिल की रकम को मोटा/ज्यादे (दो हजार से ज्यादे) करने में बिजली विभाग की बड़ी भूमिका है।विभाग द्वारा ससमय कंज्यूमर तक बिल नही पहुचाना ये बड़ी लापरवाही है।उन्होंने बताया कि नवम्बर 2018 के बाद मुझे कल 21 हजार के करीब बिल थमाया गया है.हर महीने कमाकर घर चलाने वाला एक छोटा मोटा दुकानदार अचानक से इतनी मोटी रकम कहा से और कैसे जमा कर सकता है।इसप्रकार की शिकायत अनेक उपभोक्ताओं ने की।सभी को विभाग में ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़े

चीन के रवैये में क्‍यों आया सकारात्‍मक बदलाव?

हमारा जन्म ही होता है सनातन धर्म की रक्षा के लिए,सम्वर्धन के लिए-अजय सिंह

रवि रंजन और कुमार सत्यम को नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि बनने पर बधाई- कौशलेंद्र प्रताप

झारखंड में बहू ने डायन के आरोप में सास की टांगी से की हत्या.

श्याम ने मुरली मधुर बजाई। निर्मल जीवन यमुना जल में लहर लहर लहराई-संत प्रवर आचार्य डॉक्टर केशव जी महाराज

Leave a Reply

error: Content is protected !!