Raghunathpur: लगभग 10 वर्षो से जर्जर टारी-गभीरार सड़क का होगा निर्माण, पड़ चुका है टेंडर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड में लगभग 10 वर्षों से प्रखण्ड की सबसे खराब सड़क के रूप अगर किसी सड़क को जाना जाता है तो वह है प्रखंड के चर्चित व्यवसायिक बाजार टारी बाजार से नेवारी होते हुए गभीरार की सड़क। जिसके लिए टेंडर पड़ चुका है व सड़क का बनना तय हो चुका है।
सड़क निर्माण के संबंध में पथ निर्माण विभाग सीवान के अभियंता मनोज कुमार तथा सहायक सौरभ कुमार द्वारा इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि स्थानीय प्रखंड के टारी बाजार से लेकर गंभीरार गांव तक तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण हेतु विभिन्न कंपनियों द्वारा टेंडर डाला जा चुका है। पथ निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही वर्क आउट आदेश जारी होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
इस सड़क के लिए क्षेत्र के युवाओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से सड़क निर्माण के लिए बार-बार मांग की जाती रही। यह सड़क 2010 में बनने के लगभग दो साल बाद ही टूट कर बिखर गई थी। जिसके बाद ना तो ठेकेदारों ने ही इसकी मरम्मत कराने की जरूरत महसूस की, नाहीं किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा आगे आकर इस सड़क की मरम्मती के लिए आवाज उठाई गई। जबकि 2010 से लेकर 2021 के बीच लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनाव भी हुए, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क के लिए व सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाइ और नाही आगे आकर इसके लिए आवाज उठाई। हालांकि इनलोगो के द्वारा चुनाव के दौरान वोट बैंक की खातिर जनता के बीच सड़क बनवा देने की बात करके खूब वाहवाही व वोट बटोरी गई।
मालूम हो प्रखण्ड के अति महत्वपूर्ण व्यवसायिक बाजार के रूप में टारी बाजार को जाना जाता है। जहां से सीवान, छपरा व उत्तर प्रदेश के लिए दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियां हर रोज जाती व आती हैं। परंतु इस सड़क पर बरसों से सैकड़ों जानलेवा गड्ढे बन जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना व जान हथेली पर रखकर इस सड़क से गुजारना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े
संसद से पास हो गया ओबीसी आरक्षण बिल, OBC List बना सकेंगे राज्य.
*स्वामी करपात्री जी को मिले भारत रत्न – प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र*
60 साल राज करने वाली कांग्रेस आरक्षण विरोधी, ओबीसी बिल पास होना बड़ी उपलब्धि – सुशील कुमार मोदी