रघुनाथपुर : पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सोमवती अमावस्या पर पीपल पेड़ में धागा बांध फेरी लगाई
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे देश में सोमवती अमावस्या के अवसर पर सुहागिन महिलाओं के द्वारा व्रत और उपवास रखा गया है। इस क्रम में स्नान बाद महिलाओं ने पूजा की थाल सजाकर अहले सुबह से ही पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना करते देखी जा रही है। पीपल वृक्ष की पूजा और फेरी के दौरान जल अर्पण भी किया गया।
अपने पतियों के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर इस व्रत को सुहागिन महिलाओं के द्वारा किया गया। प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में महिलाएं पीपल वृक्ष की पूजा करती देखी गई। इस अवसर पर पंडित प्रदीप तिवारी ने बताया कि सोमवारी अमावस्या को चंद्रमा में काफी शीतलता होती है। फलतः पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना से शुभ फल की प्राप्ति होती है। पति की दीर्घायु जीवन के लिए महिलाएं इस व्रत को धारण कर उपवास किया करती है।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में बीपीआरओ के आर्थिक दोहन के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा
मोतिहारी में बीपीआरओ के आर्थिक दोहन के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा
हार्डवेयर दुकान से 10 हजार रुपये की लूट
नाबालिग लड़की का अपहरण कर भाग रहा अपराधी मंजीत सिंह गिरफ्तार
बदमाशों ने युवक के साथ की लूटपाट, विरोध करने पर जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस