Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
फौजी परिवार सहित समस्त ग्रामीणों ने लिया भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र का सबसे पुराना मठिया रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव में श्रीराम जानकी मठिया के नाम से प्रसिद्ध है.उसी परिसर में आज शरद पूर्णिमा के दिन बुधवार को श्रीरामजानकी मंदिर के पुनर्निमाण हेतु विधिवत भूमिपुजन हुआ. आचार्य धनञ्जय दुबे वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजन अर्चना कर बाद यजमान नीरज सिंह फौजी पत्नी सहित भूमि पूजन किया और भब्य मंदिर निर्माण हेतु संकल्प लिया. हालांकि यह संकल्प पूरे गांव वासियो का है. मंदिर के पुनर्निमाण के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह है.
ग्रामीणों के अनुसार मंदिर में भगवान की प्रतिमा प्रथम तल पर स्थापित की जाएगी और भूतल पर मांगलिक और धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन हेतु सुरक्षित रखा जाएगा. इसके लिए मंदिर का नक्शा तैयार कर लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मठिया काफी पुराना है.यहा भब्य मंदिर बन जाने से न सिर्फ आकर्षण का केंद्र बनेगा
बल्कि गांव के भी सुंदरता में चार चांद लग जायेगा. इसके लिए पूरे गांववासी तनमन से सहयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. और सहयोग कर भी रहे है.
मौके पर बिहारी सिंह, बिश्राम, यादव, श्याम प्रसाद, सन्तोष प्रसाद, ललन सिंह, मधुसूदन दुबे,अंजनी मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, पिंटू सिंह, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, मृगेंद्र सिंह, शत्रुघ्न दुबे, ब्रजेश दुबे, हँसनाथ यादव, रघुनाथ भगत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!
मनीष गुप्ता हत्याकांड में SIT को अब पुलिस वालों के असहलों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार.