Raghunathpur: विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने किसानों को कृषि अनुदान देने की मांग की
जदयू कार्यकर्ता महेश सिंह ने मुख्यमंत्री को अतिवृष्टि से हुई क्षति से कराया अवगत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के निखती कलां निवासी पूर्व विधानसभा प्रत्यासी व जदयू कार्यकर्ता महेश सिंह ने अतिवृष्टि से प्रखंड के किसानों को हुई क्षति को पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को अवगत कराया है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा है कि इस साल अत्यधिक वर्षा होने के कारण धान के फसल को काफी क्षति पहुंची है। इसके बावजूद भी प्रखंड के किसानों को फसल क्षति कृषि इनपुट अनुदान 2021-22 के लाभ से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री अपने स्तर से इसकी जांच कराएं ताकि किसानों को कृषि इनपुट अनुदान का लाभ प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़े
सीवान में मारपीट में महिला की मौत
देश की आधी आबादी शुगर रोग से है ग्रसित -शकीलुर रहमान
बीड़ीओ ने पौधा लगाकर शांतिपूर्ण मतदान करवाने का लिया संकल्प
युवाओ ने उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन का किया स्वागत