Raghunathpur: पूर्व मुखिया ने मतदाता सूची में हेर-फेर व नाम विलोपित करने की किया शिकायत
जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से आवेदन के माध्यम से की शिकायत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत बडुआ पँचायत के वार्ड संख्या 9, 10 व 11 के मतदाता सूची में मतदाता के नाम मे हेर-फेर करने व सूची से नाम विलोपित करने की लिखित शिकायत पंचायत के पूर्व मुखिया आसकरण सिंह के द्वारा सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा को दी गई है। साथ ही आवेदन की प्रति जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी सीवान को भी दी है। पूर्व मुखिया ने अपने देय आवेदन में कहा है कि पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10 व 11 के मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के साथ हेर फेर करते हुए नाम विलोपित कर दिया गया है। जबकि ये सभी मतदाता पूर्व में विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किये हैं। पंचायत चुनाव 2021 के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में दावा आपत्ति के समय इन सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि में था। मगर दुसरी बार के मतदाता सूची प्रकाशन में इन सभी का नाम सूची से गायब हो गया है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:R C C कप के उद्घाटन मैच में भाटपार रानी ने दरौली को हराया
प्यार में लगा पहरा तो प्रेमिका ने की खुदकुशी प्रेमी ने भी खाया जहर