रघुनाथपुर : मध्याह्न भोजन का स्वाद चख गदगद हो गए पूर्व छात्र नेता
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निखतीकलां में आज मंगलवार को स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया जा रहा था जिसे देख स्थानीय निवासी,सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व छात्र नेता (वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा) राजीव श्रीवास्तव ने स्कूल के प्रधानाचार्य से बच्चों को खिलाए जा रहे भोजन को खाने की इच्छा जताई.
जिसपर बच्चों के साथ भोजन कर रहे शिक्षकों के साथ बैठकर राजीव श्रीवास्तव ने भी मध्याह्न भोजन का स्वाद चख गदगद होकर स्कूल प्रबंधन की खूब प्रशंसा की।
भोजन चखने के बाद श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे और शिक्षक साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन कर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे है, भोजन की गुणवत्ता शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शा रहा है।
मौके पर प्रभारी प्राचार्य रवि कुमार सिंह, शिक्षक संजय मांझी, सलाम अंसारी, दधिबल राय, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आपको मंत्री किसने बनाया- कल्याण बनर्जी
रघुनाथपुर : 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के दो अबोध की मौत से बाजार में पसरा मातम
सरकार पूरी शिक्षा प्रणाली का भगवाकरण करना चाहती है- डीएमके
तेलंगाना सरकार ने बचाव के लिए रोबोट तैनात करने का किया फैसला