Raghunathpur: जनता दरबार में चार भूमि विवादो का हुआ निपटारा,हेल्थ मैनेजर ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में आयोजित शानिवारीय जनता दरबार में चार भूमि विवादो का निपटारा किया गया। सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि दोनो पक्षो द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजातों का अवकलन कर अमवारी निवासी दुर्गावती देवी , निखतीकलां निवासी अंजनी कुमार सिंह , गभीरार निवासी राजकुमार चौरसिया व संठी निवासी विश्वकर्मा शर्मा के रैयती भूमि विवाद का निष्पादन किया गया।
आज शनिवार को रेफलर अस्पताल में स्वास्थ्य मैनेजर के पद एम आलम ने एक साल के बाद पुनः योगदान किया हैं। आलम ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य मैनेजर के कमी के कारण और हेल्थ मैनेजर पुष्पा गुप्ता का पटना ट्रांसफर हो जाने के कारण महराजगंज के अलावे रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल का अतिरिक्त प्रभार के रूप में आज योगदान किया.
हेल्थ मैनेजर के पद पर पुनः श्री आलम के योगदान करने स्वास्थ्यकर्मियों ने खुशी व्यक्त की है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेन्द्र पाठक , डा•संजीव कुमार सिंह , डा• प्रेम कुमार निराला , डा•हिमांशु कुमार मिश्रा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
2025 में होंगे 90 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स
‘लाल सिंह चड्ढा’ कैसी है पूरी फिल्म?
पिंगली वेंकैया ने कैसे और क्यों तीन घंटे में बनाया राष्ट्रध्वज?
41 वर्ष बाद जाकर तिरंगे ले लिया अपना असली आकार.
कुछ भारतीयों को यह देश क्यों नहीं पसंद आ रहा?