Raghunathpur:जितिया पर्व पर मां के साथ स्नान करने गई लड़की डूबी, मातम
एक महिला व दो युवतियों को डूबने से ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन अंजली को नही बचाया जा सका
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर घाट पर बुधवार की शाम को जितिया पर्व पर मां के साथ नदी में स्नान करने गई एक 15 वर्षीय लड़की के डूबने की समाचार से चारो तरफ मातम छा गया.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संठी गांव निवासी आनंद साह की 15 वर्षीय पुत्री अपनी मां विमला देवी के साथ सरयू नदी में स्नान करने गई थी.नहाते नहाते अंजली लापता हो गई.काफी खोजबीन के बाद भी अंजली का कही अता पता नही चला।अंजली की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंजली के साथ एक महिला और दो युवतियां भी डूब रही थी जिसे ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया लेकिन अंजली कही दिखी ही नही जिसे बचाया जा सके।उक्त घटना शाम के करीब 5 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े
कानून बनाकर भी नहीं छीन सकते अदालत की अवमानना शक्ति-सुप्रीम कोर्ट.
कैप्टन अमरिंदर की अमित शाह से भेंट, क्या होगा अगला कदम?
भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड में सम्पन्न चुनाव की झलकियां
फूलो की नगरी सिकन्दरपुर हुई उदासीनता की शिकार चारों ओर गन्दगी का अंबार