Raghunathpur:आगलगी से अनाज,कपड़ा व पलानी जलकर हुआ खाक, गाय भी झुलसी
मुखिया डॉ• मीना कुमारी ने प्रशासन से की सहायता की मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव में गुरुवार की रात को अचानक से आग लगने की वजह से बाबूराम राजभर की पलानी में रखे गेंहू,कपड़ा,बिछावन व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया.पलानी में बंधी गाय भी झुलस गई।
आगलगी के बारे में पीड़ित बाबूराम बताते हैं कि प्रत्येक दिनों की भांति गुरुवार को भी पलानी में सोया था तभी 10 बजे के करीब धुंआ व आग की तेज लपट उठने लगी.किसी तरह मैं अपनी जान बचाया.ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
फुलवरिया मुखिया डॉ• मीना कुमारी ने आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से बात कर पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
Raghunathpur:लच्छीपुर डीह बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाष्टयाम शुरू
बिहार में चार हजार महिलाओं ने लिखी बदलाव की कहानी,कैसे?
आज गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा कोविड का टीका
17 नवंबर को कचनार गांव जाएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
बिहार में पांच दिनों का देसी फूड फेस्टिवल,क्या है खास?
परिंदा 8925 किलोमीटर उड़कर अफ्रीका से हिमाचल पहुंचा.