Raghunathpur: ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा की हुई बैठक
विकास योजनाओ व पंचायत की समस्याओं के निदान पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के टारी पंचायत के पंचायत भवन पर शनिवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई। बैठक में परिचय के बाद उपस्थित अलग-अलग विभागो के फ्रांटलाइन वर्कर्स द्वारा अपने विभागो से संबंधित चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा उनके क्षेत्र में मौजूद समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसपर चरणबद्ध तरीके से समाधान पर विचार किया गया। बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा नल जल योजना पर हुई।
इस दौरान उप मुखिया कान्हा यादव, उषा देवी, संजय मांझी, जनक देव राय, बासमती देवी, सोनू शर्मा, संदीप राम, राजू साह, ब्रजेश दास, शिवझरी देवी, दिलीप साह, दीपू सिंह, तकनीकी सहायक राजेंद्र पांडेय, कृषि समन्यवक राजकिशोर ठाकुर, किसान सलाहकार धर्मात्मा मिश्र, कार्यपालक सहायक संदीप कुमार, लेखापाल जमीला खातून, पंचायत रोजगार सेवक रामचंद्र यादव, विकास मित्र कमलेश राम सहित अन्य गांववासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
विद्यालयों की मरम्मत और रंगाई कार्य कर शीघ्र दें रिपोर्ट-अशोक पांडेय
श्रद्धा पूर्वक आयोजित हुआ महेन्द्र जयन्ती समारोह
जिला अध्यक्ष के चुनाव लोकतांत्रिक तरीको से होगा सम्पन्न : आनंद किशोर सिंह
जीनत अमान को प्रपोज करने वाले थे देव आनंद, लेकिन किसी दूसरे की बांहों में देखकर टूट गया था दिल