रघुनाथपुर : हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा एवं आरती
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार सहित अन्य गांवों के हनुमान मंदिरों पर बीते दिन हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा,भजन कीर्तन एवं आरती कर पूरे निष्ठा भाव से श्रद्धा पूर्वक हनुमान जयंती मनाया गया।
रघुनाथपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर पर हनुमान जयंती की शाम को भाजपा मंडल अध्यक्ष,बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ों हनुमान भक्तों ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती कर हनुमान जयंती मनाया गया।भजन सम्राट कन्हैया ब्याहुत के भजन पर श्रोता झूम उठे।
चालीसा पाठ में अनुज कलवार,अभिषेक चौरसिया,अविनाश पाण्डेय,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मद्देशिया,संजय गुप्ता,मेघनाथ यादव,छोटन पाण्डेय,दिलीप चौहान,हनुमत प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बाबा साहेब के प्रेरणादायक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : प्रधानमंत्री
संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे बाबा साहेब : मुख्यमंत्री
श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक