Raghunathpur: जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हर्षवर्धन एवं यामिनी ने जीता गोल्ड
अंडर 14 के बैडमिंटन शिप प्रतियोगिता में दोनों ने गोल्ड जीत घर-परिवार व गांव-जवार का नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार गांव निवासी व पूर्व सैनिक मनोज कुमार सिंह व बेबी देवी के पुत्र हर्षवर्धन सिंह तथा पुत्री यामिनी कुमारी ने जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 के अंतर्गत अंडर 14 के बैडमिंटन शिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता, परिवार, गांव-जवार सहित प्रखंड का नाम रोशन किया है।
इन दोनों की इस जीत से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सभी लोग दोनों को बधाइयां दे रहे हैं व इनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
इनके विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय गभीरार के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार गुप्ता सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी इन को बधाइयां दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पिता मनोज सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है दोनों बच्चों के साथ सभी का प्यार और आशीर्वाद है। दोनों बच्चे आगे भी इसी तरह अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत की तरफ से खेलें और भारत का नाम रोशन करें हमारा यही आशीर्वाद है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें – कटेया खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
दस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
Raghunathpur: उमा देवी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
“पहली बार ससुराल आई पत्नी को देखकर भाग गया पति, जानें क्या है मामला