Raghunathpur: स्वास्थ्य विभाग ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन
91 मरीजो के जांच के साथ दवा का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टारी पंचायत के पंचायत भवन पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चले इस शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, बुखार शाहिद अन्य बीमारियों की जांच कर मरीज के बीच दवा का वितरण किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस शिविर का पूर्णतया नि:शुल्क आयोजन किया गया। जिसमें 91 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया।
रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर इश्तेयाक ने बताया कि इस जांच शिविर में अगर कोई मरीज ऐसी स्थिति में मिलता है जिसको तत्काल अस्पताल जाने की जरूरत होती है तो एंबुलेंस द्वारा शिविर से अस्पताल में भेज देने का भी प्रावधान है।
मौके पर फार्मासिस्ट अरविंद यादव, सी एच ओ चंदा कुमारी, जी एन एम प्रियंका कुमारी, पंचायत सेवक कमलेश राम सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।
यह भी पढ़े
सबसे महत्वपूर्ण क्षण था G20 का सफल आयोजन- राजीव चंद्रशेखर
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पटना में सीवान जिले के 22 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
दरौली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ मोटरसाइकिल सहित अपराधी को किया गिरफ्तार