Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत अंतर्गत कन्हौली गांव निवासी व मौसम वैज्ञानिक प्रभुनाथ सिंह की पुत्री रीमा सिंह ने स्वीडन के स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के स्टॉकहोम स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। इसके पहले रीमा ने दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से एमएससी की डिग्री हासिल की। उसके बाद अमेरिका में मास्टर डिग्री तथा डेलेस यूनिवर्सिटी यूएसए से एमबीए मार्केटिंग की डिग्री प्राप्त की है।
रीमा की यह उपलब्धि परिवार, गांव तथा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही रीमा सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया। जिला सांसद प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए रीमा सिंह को बधाई व शुभकामनाएं। आप परिवार, गांव तथा क्षेत्र के साथ-साथ देश का भी गौरव बढ़ाएं। तो वहीं चकरी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि रीमा सिंह ने परिवार, गांव के साथ-साथ जिले को एक बार फिर से ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इसके लिए रीमा सिंह को ढेरों बधाई। आप इसी तरह आगे बढ़ते रहिए और परिवार व जिले के साथ देश का नाम रोशन कीजिए।
यह भी पढ़े
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त
भाजपा नेता ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*
बिना टहनी काटे आम के पेड़ पर चार मंजिला घर बना है,कैसे?
देश के शैक्षिक संगठन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खास भूमिका निभा सकते हैं,कैसे?