Raghunathpur:कोविड टीकाकरण महाअभियान को फ्लॉप करने में तन मन से जुटा अस्पताल प्रशासन
स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के सपनो को चकनाचूर कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारी,फोटो देखे
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
देशवासियों को कोविड महामारी से बचाने हेतु आज 18 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है.जिसे सफल बनाने में जिले के सभी प्रशासनिक लोग लगे हैं.जिला प्रशासन द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार सुबह के 7 बजे से लेकर
वैक्सीन खत्म होने तक वैक्सिनेशन सेंटर चलेगा.लेकिन सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल क्षेत्र के सेंटरों से प्राप्त फोटो व सूचनानुसार एक भी सेंटर सुबह के 7 बजे नही खुले थे कई सेंटर पर तो 10 बजे के बाद भी वैक्सिनेशन का कार्य शुरू नही हुआ था।अतः ये दावे के साथ कहा जा सकता है कि रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल प्रशासन कोविड टीकाकरण महाअभियान को पूरी तरह से फ्लॉप करने में तन मन से जुटा है।
रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल प्रबंधन लोगो को कोविड महामारी से बचाने के बजाय कोविड महामारी फैलाने के अभियान में लगा है.वैक्सिनेशन के बाद सेंटर पर दस्ताना/ग्लब्स व इंजेक्शन स्वास्थ्यकर्मी अन्यत्र फेक कर चलते बनते हैं जिसकारण महामारी
फैलने की सम्भावनाओ से इनकार नही किया जा सकता हैं ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत निर्माण के सपनो को चकनाचूर कर रहे है रेफ़रल अस्पताल के जिम्मेवार लोग।
यह भी पढ़े
मीडिया को शिकायत की जानकारी देना मानहानि नही :हाईकोर्ट
चश्मदीद की गवाही देरी से भी दर्ज की जा सकती है, देरी के इसे खारिज नही किया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट
हमें अपनी, माई भाषा व संस्कृति पर है गर्व- अवधबिहारी चौधरी
सोमवार को पूर्णिया जिले में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान