Raghunathpur: 15वें वित्त आयोग से कितनी राशि खर्च कर मास्क एवं साबुन का हुआ वितरण
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांगी सूचना
पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग से प्रत्येक पंचायत में मास्क व साबुन का करना था वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु मास्क व साबुन वितरण को लेकर पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार 20 अप्रैल 2021 को व जिलाधिकारी सीवान ने 24 अप्रैल 2021 को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया था कि जिले के प्रत्येक प्रखंड के हरेक पंचायत में 6 मास्क व साबुन का वितरण पंचायत सचिव तथा पंचायत द्वारा करना है। साथ ही आम सूचना के लिए वितरण से पहले लाउडस्पीकर के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराना है। जिसका सघन अनुश्रवण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे।
जिसको लेकर पंचायत राज करसर के अनुज कुमार पाण्डेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनाथपुर से लोक सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना उपलब्ध कराने के बारे में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में पंचायत राज करसर में कितने परिवारों को पंचायत सचिव व पंचायत द्वारा 6 मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया गया है। सरकार के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर से पंचायत में कितने गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया है। 15वें वित्त आयोग से कितनी राशि खर्च कर मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया है। पाण्डेय ने इन सभी कार्यों का साक्ष्य एवं जीएसटी अभिस्रव के साथ सूचना उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण
समुद्री तूफान ‘यास’ को लेकर बिहार में रेड अलर्ट,तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
सुख से जीने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप मन से सदा प्रसन्न रहें: आचार्य ब्रजेश तिवारी