Raghunathpur: कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए उमड़ी भारी भीड़
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सोमवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिये बने टीकाकरण केन्द्र पर भारी भीड़ उमड़ी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 विजय साह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व जांच कार्य जारी होने के कारण सोमवार को टीकाकरण के लिए मात्र एक सेंटर ही संचालित है। तो वही केन्द्र पर टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़ ने शांतिपूर्ण रूप से कोरोना महामारी से बचाव का टीका लेने में सहयोग किया। टीकाकरण कार्यक्रम के बीच लिंक व सर्वर की गड़बड़ी के कारण लगभग एक घंटा टीकाकरण बाधित रहा। खबर लिखे जाने तक 898 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका था। मौके पर कार्यपालक सहायक विवेक कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, अमीत कुमार, नर्स व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
साहित्यकारों के साहित्यकार – शिवपूजन सहाय
नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.
काकोरी कांड जिसने क्रांतिकारियों के प्रति जनता का नजरिया बदल दिया था.
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मौजमपुर में वृक्षारोपण