Raghunathpur:चक्रपान बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाष्टयाम सम्पन्न.बालभोज में सैकड़ो ने किया प्रसाद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय के गांव रघुनाथपुर दक्षिण टोला में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एकमात्र श्रीकृष्ण मन्दिर चक्रपान बाबा के परिसर में रविवार को शुरू हुए 24 घण्टे का महाष्टयाम आज सोमवार की दोपहर को पूर्णाहुति के साथ ही सम्पन्न हो गया।यजमान दम्पति जनार्दन मिश्रा ने आचार्य जय कुमार मिश्रा द्वारा कराये गये विधिवत पूजन पाठन के उपरांत कीर्तन का शुभारंभ हुआ।पूर्णाहुति/समापन के समय मुख्य गीतकार ममन यादव ने हरेराम हरेराम ,राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे सहित अन्य भक्ति मनमोहक गीत गाकर मौजूद सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
अष्टयाम समापन के बाद बालभोज में सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.बता दे कि उक्त आयोजन श्रीकृष्ण के छठियार के दिन तक पिछले ग्यारह वर्षो से मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
गंडक नदी के जल स्तर में हो रही बढोतरी के कारण एसडीओ सीओ ने छरकी का किया निरीक्षण
कल तक जो चेहरा थे अनजान, आज अपने बन बढ़ा रहे जान-पहचान.
*वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कान्हा की भक्ती में डूबे भक्त*
राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन