Raghunathpur:90 वर्षीय रिटायर्ड चौकीदार के झोले में ब्लेड मारकर पेंशन के बारह हजार रुपये ले उड़े उचक्के
आए दिन हो रही है एसबीआई के ग्राहकों के साथ छिनतई व धोखाधड़ी की घटना
एक बैंक गार्ड,दो थाने के तरफ से बंदूकधारी व दो चौकीदार फिर भी नही रुक रही है छिनतई
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
आज बिहार के सुशासन बाबू का बर्थडे है और सीवान जिले के रघुनाथपुर के भरे बाजार में बैंक परिसर से वृद्ध रिटायर्ड चौकीदार को उचक्कों ने अपना शिकार बना डाला.नीतीश बाबू ये कैसा सुशासन है ?
ताजा मामला है रघुनाथपुर थानाक्षेत्र साईपुर (अकटही) निवासी सतन गोड,उम्र-91वर्ष भारतीय स्टेट बैंक के शाखा से पेंशन के 12 हजार रुपये की निकासी कर रुपये को लाल रंग के झोले में डालकर सीढ़ियो उतरकर ज्यो ही परिसर में खड़े हुए तबतक झोले में ब्लेड मारकर पेंशन के 12 हजार रुपये ले उड़े।
मालूम हो कि इसतरह की घटना आए दिन हो रही है और केवल एसबीआई ग्राहकों के साथ.इसे प्रशासन की लापरवाही कहेंगे या बैंककर्मियों की मिलीभगत।
बता दे कि बैंक एवं बैंक में आए ग्राहकों की सुरक्षा हेतु बैंक का एक बंदूकधारी गार्ड,पुलिस प्रशासन की तरफ से दो बंदूकधारी गार्ड व दो-दो चौकीदारों की कड़ी निगरानी के बीच इसतरह की (छिनतई,ब्लेड मारना,कागज का बंडल थमाकर रुपया ऐंठ लेना जैसे)अपराध कैसे सम्भव है.
यह भी पढ़े
खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है :हैप्पी
सीवान ने नेपाल को तीन-एक से हराकर शील्ड किया अपने नाम
50 करोड़ की ‘बारिश’ करवाने की लालच में लड़की के कपड़े उतरवाने का किया प्रयास
*पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने संघ, भाजपा और भारतीय विचारधारा को नयी दृष्टि दी – जेपी नड्डा*
जदयू कार्यकताओं ने मनाया नीतीश कुमार का जन्मदिन