Raghunathpur:रविवार को रेफरल अस्पताल में हुई 74 लोगो की कोरोना जांच में एक भी नही मिला पोजेटिव केस .संख्या पहुची 703
सोमवार को पंचायत भवन गभीरार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरी और प्राइमरी स्कूल डमनपुरा में लगने वाले शिविर में Covid-19 का जांच कराए
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल में रविवार को 74 लोगो की एंटीजन विधि से कोरोना जांच में एक भी पोजेटिव मरीज नही मिलने से कोरोना का तूफान थमते नजर आ रहा है। अस्पताल प्रबन्धक एम आलम ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की सामाजिक दूरी,मास्क है जरूरी व हाथो को बराबर साबुन से धोते रहना या सेनेटाइज करते रहना है।
14 अप्रैल से लेकर आज तक इन चालीस दिनों में संख्या 703 पर ही रुकी हुई हैं।
कोरोना काल मे सर्दी,खांसी व बुखार से प्रभावित लोग 24 मई दिन सोमवार को पंचायत भवन गभीरार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरी और प्राइमरी स्कूल डमनपुरा सहित रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर में Covid-19 का जांच करावे.स्वास्थ्य प्रबन्धक एम आलम ने आमजनों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।प्रत्येक दिनों की भांति RTPCR की जांच रेफरल अस्पताल में कल भी होगा।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
ये भी पढ़े….
- Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद
- बारात आने से एक दिन पहले जीजा ने साली को जलाकर मार डाला.
- दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या