Raghunathpur:बिजली बिल सुधार शिविर में सहायक अभियंता ने दर्जनों लोगों की सुनी समस्याएं
चकरी निवासी सहदेव साह का ऑन द स्पॉट हुआ निवारण.बाकी मामलों में जांच व अन्य जरूरी प्रक्रियाओ का दिया गया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सबस्टेशन में बुधवार को बिजली बिल सुधार सहित अन्य सभी प्रकार की समस्याओं को सुनने हेतु सहायक अभियंता रविप्रकाश के नेतृत्व एक शिविर आयोजित की गई जिसमें रघुनाथपुर,सिसवन व हसनपुरा सबस्टेशन क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं से विभाग के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया।
एसडीओ रविप्रकाश व कनीय अभियंता दर्शन कुमार ने सबकी समस्याओं को सुनते हुए जांच व अन्य जरूरी प्रक्रियाओं में भेजने का निर्देश दिए।एक नाम से दो-दो कनेक्शन का बिल मिलने से पीड़ित चकरी बाजार निवासी सहदेव साह की शिकायत पर ऑन द स्पॉट कारवाई किए जाने की खूब चर्चा हुई
।सांसद प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सहायक विद्युत अभियंता रविप्रकाश की कार्यशैली से बिजली उपभोक्ताओं को बहुत जल्द त्रुटि बिजली बिल से मुक्ति मिल जाएगी।
यह भी पढ़े
किस प्रकार से अग्रसर होगी शिक्षा?
पूर्व एम एल सी मनोज सिंह का भाजपा का सदस्यता लेने पर समर्थको ने दी बधाई
रौनक दास महाप्रभू के समाधि पर आज से दो दिवसीय संत समागम की तैयारी अंतिम चरण में
क्या है भारत को गढ़ने का संकल्प?
दिलीप कुमार के हत्यारों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल- एसपी